PM मोदी कोलकाता में करेंगे भारत के पहले Underwater Metro सेक्शन का उद्घाटन

India First Underwater Metro Section To Be Inaugurated In Kolkata : जानकारी के अनुसार इसमें देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन - हावड़ा मेट्रो स्टेशन होगा।
कोलकाता में भारत के पहले Underwater Metro सेक्शन का उद्घाटन
कोलकाता में भारत के पहले Underwater Metro सेक्शन का उद्घाटनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • इस Metro सेक्शन से रोजाना 7 लाख यात्री करेंगे यात्रा।

  • अंडरवाटर Metro सेक्शन में सुरक्षा के विशेष इंतजाम।

India First Underwater Metro Section To Be Inaugurated In Kolkata : पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन करेंगे। यह पानी के नीचे मेट्रो सेवाओं में भारत के पहले उद्यम की शुरुआत करेगा। इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है। हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड, महानगर के परिवहन नेटवर्क के लिए एक अभूतपूर्व अतिरिक्त और "भारत में किसी भी बड़ी नदी के नीचे" पहली परिवहन सुरंग है। जानकारी के अनुसार इसमें देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन - हावड़ा मेट्रो स्टेशन होगा।

ये खंड सड़क यातायात को कम करने और निर्बाध, आसान और आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करेंगे। कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान - एस्प्लेनेड मेट्रो खंड में भारत की किसी भी शक्तिशाली नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है। हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। इसके अलावा, माजेरहाट मेट्रो स्टेशन (तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन किया जा रहा है) रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और नहर के पार एक अद्वितीय ऊंचा मेट्रो स्टेशन है।

कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन 6 मार्च को पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इस पर कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक उदय कुमार रेड्डी ने कहा, नदी के पानी के स्तर से लगभग 16 मीटर नीचे यात्रा कर की जाएगी। यह एक आश्चर्य है। यहाँ प्रतिदिन 7 लाख सवारियों की यात्रा करने की उम्मीद है।" भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सुरंग पर रेलवे बोर्ड के सदस्य-इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा, "यह विकसित भारत का विकसित बुनियादी ढांचा है...इस मेट्रो रेल सुरंग में सभी सुरक्षा विशेषताएं हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com