हाइलाइट्स
TMC विधायक के विवादित बयान पर PM मोदी का ममता सरकार पर वार।
कहा - ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है।
TMC MLA Humayun Kabir Controversial Statement : पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को सम्बोधित कर उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पुछा है। उन्होंने कहा कि, टीएमसी के एक विधायक ने कल बयान दिया कि वे हिंदुओं को भागीरथी में फेंक देंगे...यह कैसी राजनीति है? बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि, मैंने कल टीवी पर देखा कि यहां बंगाल में TMC के एक विधायक ने सरेआम धमकी (Controversial Statement) दी। वो कह रहे थे कि "हिंदुओं को 2 घन्टे में भागीरथी में बहा देंगे"। ये कौन सी भाषा है? ये (टीएमसी ) कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है। टीएमसी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और बंगाल में रामनवमी जुलूस से दिक्कत है...।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि, संदेशखाली में हमारी दलित बहनों पर अत्याचार हुआ लेकिन टीएमसी ने आरोपी शाहजहां शेख को बचाने की कोशिश की। मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था।
यह है मामला :
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए मतदान की तैयारियों के बीच टीएमसी के विधायक ने विवादित बयान (TMC MLA Humayun Kabir Controversial Statement ) दिया है। टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने बीते दिन गुरुवार को कहा कि, हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि, तुम लोग (हिंदू) 70 फीसदी हो और हम लोग भी 30 फीसदी हैं। यहां पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे। बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा। भाजपा को मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह कभी भी नहीं होगा। 2 घंटे के अंदर ही भागीरथी नदी में बहा न सके तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।