हाइलाइट्स-
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जारी तनाव के बीच धारा 144 लागू की गई।
संदेशखाली घटना पर BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बयान जारी किया है।
सुकांत मजूमदार ने कहा- कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही।
दिल्ली, भारत। पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बवाल के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम आज नाव से उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित धमाखाली पहुंच रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जारी तनाव के बीच धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके बाद वहां चार से ज्यादा लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी बीच संदेशखाली घटना पर सुकांत मजूमदार ने बड़ा बयान जारी किया है।
सुकांता मजूमदार ने कही यह बात:
संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि, "वे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके सामने आने से उनको दिक्कत होगी। इसलिए किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है, केवल TMC के नेता और पुलिस ही वहां जा सकती है। पुलिस को देखकर जनता भड़क रही है क्योंकि पुलिस की उपस्थिति में अत्याचार हुआ है।"
क्या है मामला:
जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित गांव संदेशखाली इन दिनों भारी विरोध प्रदर्शन का गवाह बन रहा है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।