Nitish Kumar Resigned : नीतीश कुमार राजनीतिक रंग बदलने के साथ विश्वासघात करने में माहिर - जयराम रमेश

Jairam Ramesh Statement on Nitish Kumar Resigned : कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी ने कहा, नीतीश कुमार ने सभी बैठकों में भाग लिया लेकिन जैसा कि मैंने कहा, नीतीश कुमार गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं।
Jairam Ramesh Statement on Nitish Kumar Resigned
Jairam Ramesh Statement on Nitish Kumar ResignedRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरु।

  • कांग्रेस संचार प्रभारी जयराम रमेश ने मीडिया को किया सम्बोधित।

  • कहा - नीतीश कुमार के INDI गठबंधन तोड़ने से न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Jairam Ramesh Statement on Nitish Kumar Resigned : पश्चिम बंगाल। नीतीश कुमार विश्वासघात करने में माहिर हैं। वह कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन वह अपना राजनीतिक रंग बदलते रहते हैं, वह एक गिरगिटों को कड़ी चुनौती। यह बात कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही है।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने पश्चिम बंगाल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। वह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। बिहार के लोग उन्हें दिल्ली से नचाने वालों को करारा जवाब देंगे। यह स्पष्ट है कि भाजपा, पीएम और एचएम भारत जोड़ो न्याय यात्रा से परेशान हैं...यह नाटक है। यात्रा से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया गया है...मैं कहना चाहूंगा कि नीतीश कुमार विश्वासघात करने में माहिर हैं।

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के ब्रेक के बाद आज रविवार को फिर से शुरू होगी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज हुआ। इस दौरान कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने पत्रकारों को सम्बोधित किया।

बिहार की जनता चुनाव में नीतीश कुमार और बीजेपी को सही सबक सिखाएगी - जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के INDI गठबंधन से बाहर निकलने पर कहा- इससे भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। INDI गठबंधन होगा यह बात और भी मजबूत हुई है, यह बात खुद ममता बनर्जी ने कही है। इससे (नीतीश कुमार का इस्तीफा) लोगों को और परेशान करेगा और मुझे लगता है कि बिहार की जनता चुनाव में नीतीश कुमार और बीजेपी को सही सबक सिखाएगी...मैं इस बात से सहमत हूं कि यह होगा एक-दो दिन की सुर्खियाँ, यह अच्छा नहीं लग रहा है कि नीतीश कुमार ने पहली बैठक ( INDI गठबंधन की) पटना में बुलाई थी... उन्होंने सभी बैठकों में भाग लिया, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, नीतीश कुमार गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी ने आगे कहा कि, चुनाव में भारत का भविष्य दांव पर है। लेकिन INDI गठबंधन का भविष्य दांव पर नहीं है। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में भारत का भविष्य दांव पर है अगर भाजपा जारी है और आरएसएस की विचारधारा जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com