लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत उपयोग ठीक नहीं - TMC

TMC Leaders Meet Election Commission : टीएमसी सांसद डोला सेन ने बताया कि, "पिछले हफ्ते हम दो बार चुनाव आयोग गए थे।"
TMC Leaders Meet Election Commission
TMC Leaders Meet Election CommissionRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • NIA के द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में चुनाव आयोग में TMC करेगी शिकायत।

  • 10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना।

TMC Leaders Meet Election Commission : पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत उपयोग ठीक नहीं है। यह बात चुनाव आयोग से मिलने जा रहे टीएमसी नेताओं के दल ने कही है। सोमवार को AITC (All India Trinamool Congress) का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। AITC आज दिल्ली में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात करेंगे।

टीएमसी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय चुनाव आयोग के सदस्यों से मुलाकात पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने बताया कि, "पिछले हफ्ते हम दो बार चुनाव आयोग गए थे। हमने मांग की कि, सभी पार्टियों के लिए समान अवसर होना चाहिए और सभी को समान अधिकार दिए जाने चाहिए। मामला चुनाव आयोग के समक्ष उठाया गया था और हमने कहा था कि, चूंकि चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए इस दौरान सभी दलों को समान अधिकार मिलना चाहिए... लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह ठीक नहीं है।

TMC सांसद डोला सेन ने आगे कहा कि, 'पहले से ही दो विपक्षी सीएम (सीएम अरविन्द केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन) सलाखों के पीछे हैं, और यहां भी साजिशें चल रही हैं.... यहां हमारे दो कार्यकर्ताओं को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। आज 10 प्रतिनिधियों की एक टीम दिल्ली जा रही है। हम चुनाव आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे।'

भूपतिनगर में विस्फोट मामले की जांच आरोपियों को गिरफ्तार करने करने पहुंची NIA टीम पर शनिवार को हमला हुआ। इस हमले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बयान जारी कर कहा है कि, 'आधी रात को अजनबियों के देख स्थानीय लोग ऐसे ही प्रतिक्रया देते हैं।' NIA भूपतिनगर विस्फोट मामले में कोर्ट के आदेश के बाद छापेमारी करने पहुंची थी। यह छापेमारी टीएमसी नेता मनोब्रत जना के घर पर भी हुई थी। स्थानीय लोगों ने NIA टीम की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस हमले के चलते कुछ अधिकारी घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

TMC Leaders Meet Election Commission
NIA टीम पर हुए हमले पर CM बनर्जी ने कहा, आधी रात को अजनबियों को देख ऐसे ही किया जाता है व्यवहार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com