मंत्री सुजीत बोस और पार्थ भौमिक ने जमीनी हकीकत का आकलन करने संदेशखाली का किया दौरा

Sandesh Khali Violence : मंत्री सुजीत बोस और पार्थ भौमिक ने संदेशखाली में रहने वाली गांव की महिलाओं से बात की और समस्या के निवारण के लिए उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया।
सुजीत बोस और पार्थ भौमिक ने संदेशखाली का दौरा किया
सुजीत बोस और पार्थ भौमिक ने संदेशखाली का दौरा किया Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • TMC का आरोप भाजपा और माकपा क्षेत्र में पैदा कर रही हैं परेशानियां।

  • डीवाईएफआई नेता मिनाखाई मुखर्जी ने भी संदेशखाली का दौरा किया।

Ministers Sujit Bose and Partha Bhowmik visited Sandesh Khali: पश्चिम बंगाल। दमकल एवं आपात सेवा मामलों के मंत्री सुजीत बोस और सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक सहित तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय लोगों से विचार विमर्श के बाद जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए शनिवार को संदेशखाली का दौरा किया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है । मंत्री सुजीत बोस और पार्थ भौमिक ने विशेषकर गांव की महिलाओं से बात की और समस्या के निवारण के लिए उनकी कथित शिकायतों पर ध्यान दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों को अशांत उत्तर 24 परगना क्षेत्र का दौरा करने और पीड़ति ग्रामीणों से विवरण प्राप्त करने की सलाह दी है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) क्षेत्र में परेशानियां पैदा कर रही हैं और गांव के लोगों को भड़का रही हैं। स्थानीय लोग, ज्यादातर महिलाएं, तृणमूल के फरार नेता शाहजहां शेख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर गरीबों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीडन के आरोप हैं।

संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो ने कहा कि शेख के खिलाफ कोई विशेष शिकायत नहीं है। शेख प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों और उसके साथ आये केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों पर कथित तौर पर हमले की साजिश रचने के बाद पांच जनवरी से लापता हैं। ईडी कथित राशन घोटाले (पीडीएस) में तलाशी अभियान के लिए शेख के घर गई थी, लेकिन गुस्साई भीड़ द्वारा पिटाई के बाद टीम तलाशी अभियान छोड़कर वापस लौट आई।

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) नेता मिनाखाई मुखर्जी ने भी शनिवार को संदेशखाली का दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों से बात की। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम ने भी स्थिति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा किया। इस बीच, मंगलवार को संदेशखाली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर 'खालिस्तानी' शब्द का प्रयोग करने के लिए अज्ञात 'भाजपा नेताओं' के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यूथ खालसा क्लब के सदस्य गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को भवानीपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। पगड़ी पहने हुए आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने भाजपा नेताओं पर चिल्लाते हुए कहा था कि उन्होंने उन्हें खालिस्तानी क्यों कहा। भाजपा नेतृत्व ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com