पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांसद्रोणी इलाके में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल, भारत। गर्मी के मौसम में लगातार कई जगहों पर आग जैसी घटना आतंक मचा रही है। आए दिन आगजनी घटनों की खबर सामने आ रही है। अब आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिण कोलकाता से आग की घटना सामने आई है, जो बांसद्रोणी इलाके की है।
मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद :
बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांसद्रोणी इलाके में अचानक से भीषण आग लगी। आग लगने के बाद आग की लपटों व काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे हड़कंप मच गया। तो वहीं आग के लगने के बाद दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। तो वहीं, कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार, बांसद्रोणी इलाके में लगी आग को बुझाया जा रहा है, इस दौरान मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
कैसे लगी इलाके में आग :
बांसद्रोणी इलाके में अचानक आग लगने का कारण क्या है, आग की घटना कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इसके अलावा आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि, इससे पहले बीते गुरुवार को भी पश्चिम बंगाल से आगजनी की घटना सामने आई थी, इस दौरान सिलीगुड़ी के भोलानाथ पारा में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।