सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो लोकसभा चुनाव - TMC MP Derek O'Brien

TMC MP Derek O'Brien : पश्चिम बंगाल डीसीपी के ट्रांसफर के बाद टीएमसी के कई नेताओं ने चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाए।
राज्यसभा सांसद Derek O’Brien
राज्यसभा सांसद Derek O’BrienRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • सोमवार को ECI ने किया था DCP राजीव कुमार का ट्रांसफर।

  • डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, कहा, BJP चालें चलकर ECI को नष्ट कर रही।

TMC MP Derek O'Brien : पश्चिम बंगाल। टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है। टीएमसी सांसद का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के कात्यालय को पार्टी कार्यालय में बदल लिया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल डीसीपी के ट्रांसफर के बाद टीएमसी के कई नेताओं ने चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाए।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, "बीजेपी की गंदी चालें चलकर ECI जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या बीजेपी लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वे विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईसीआई को पार्टी कार्यालय में बदल रहे हैं? निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों का स्थानांतरण! निष्पक्ष चुनाव! हम 2024 में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव चाहते हैं।"

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के लगभग 48 घंटे बाद सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। आयोग महज तीन महीने पहले नियुक्त किये गये डीजीपी की जगह लेने के लिए राज्य सरकार से सोमवार शाम पांच बजे तक तीन अधिकारियों के नाम मांगे थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा था कि, राज्य के जिलों में ऐसे और भी पक्षपातपूर्ण पुलिस अधिकारियों को हटाने की जरूरत है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा था कि, "बीजेपी ईसीआई आदि संगठनों को हथियाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसलिए, अपने कार्यक्रम, अपनी योजना के अनुसार, विभिन्न राज्यों के अनुरोध बावजूद, उन्होंने ऐसा किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com