लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाया जाए : बीआईए
लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाया जाए : बीआईएSocial Media

लॉक डाउन को 30 मई तक बढ़ाया जाए : बीआईए

बंगाल इमाम एसोसिएशन (बीआईए) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाने की अपील की है।
Published on

राज एक्सप्रेस। बंगाल इमाम एसोसिएशन (बीआईए) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपील करते हुए कहा है कि, ''लोगों को पहले ज़िंदा रहने दिया जाए, त्योहारें (ईद) बाद में मनायी जा सकती हैं।" बीआईए ने कहा कि किसी भी स्थिति में कम से कम ईद-उल-फितर से पहले लॉकडाउन नहीं हटाया जाए। ईद-उल-फितर 25 मई को है।

बीआईए के अध्यक्ष मोहम्मद याहिया ने शनिवार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया, ''केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया है। हमारे राज्य में यह पहले ही 21 मई तक के लिए बढ़ाया जा चुका है। ईद-उल-फितर 25 मई को है। सरकार ईद के कारण लॉकडाउन में ढील देने पर विचार कर सकती है लेकिन हम बंगाल सरकार से लॉकडाउन को कुछ और दिनों तक बढ़ाने का अनुरोध करते हैं। पहले लोगों को ज़िंदा रहने दिया जाए, त्योहार बाद में मनाये जा सकते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (कल) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे जिसमें लॉकडाउन के 17 मई के बाद भी बढ़ने या न बढ़ने को लेकर स्थिति साफ होने की संभावना है। बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज ट्वीट कर बताया, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये बैठक करेंगे।" इस बैठक के बाद सरकार लॉक डाउन के ऊपर फैसला ले सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com