Land Grabbing Case : ED की पश्चिम बंगाल में 6 ठिकानों पर छापेमारी जारी, TMC नेता शेख शाहजहां से जुड़े है तार

ED Raid in West Bengal : हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित पश्चिम बंगाल के 6 अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम तलाशी ले रही है।
ED Raid in West Bengal
ED Raid in West BengalRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • जमीन हड़पने और PDS घोटाला मामले को लेकर ED की छापेमारी जारी।

  • TMC नेता शेख शाहजहां के करीबियों के आवास पर रेड।

ED Raid in West Bengal : कोलकाता। संदेशखाली में हिंसा के आरोपी और टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के 6 ठिकानों पर ईडी ने 23 फरवरी को छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने शाहजहां शेख के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) घोटाला मामले में यह रेड की है। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित पश्चिम बंगाल के 6 अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम तलाशी ले रही है।

ईडी ने दावा किया है कि, राशन वितरण घोटाले में तकरीबन 10 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है। इसी मामले में पहले ईडी बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय नलिक को अरेस्ट कर चुकी है। इसी सिलसिले में ईडी की टीम पहले भी शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, तो वहां पर कुछ लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर ही हमला कर दिया था।

ED के अधिकारियों द्वारा कोलकाता और उसके आसपास कुल 6 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ईडी ने हावड़ा में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता नाम के शख्स के घर पर रेड की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स मछली और भेड़ के कारोबार से जुड़ा है। यह भी पता चला है कि उन्होंने हाल ही में दो नए घर खरीदे है। इसीलिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा विजयगढ़ में एक पूर्व सरकारी कर्मचारी के घर पर भी रेड की जा रही है। यह कर्मचारी भी काफी लंबे समय से मछली के व्यव्याय से जुड़ा हुआ है। इससे पहले जब ईडी की कार्रवाई हुई थी तो यह उस दिन घर पर नहीं थे और उसके बाद दोबारा अपने घर पर लौट आए थे। इस बीच ईडी ने शेख शाहजहां को दोबारा तलब किया है। उन्हें 29 फरवरी को ईडी के दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले शाहजहां शेख तीन बार समन पर पेश नहीं हुए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com