कोलकाता में जेपी नड्डा, मोर्चा संयुक्त सम्मेलन को किया संबोधित
हाइलाइट्स :
पश्चिम बंगाल के काेलकाता में जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा की
जेपी नड्डा ने मोर्चा संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया
पश्चिम बंगाल, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार को पश्चिम बंगाल के काेलकाता दौरे पर है, इस दौरान उन्होंने कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा की और कहा, मैंने 'मां' से प्रार्थना की कि वह मुझे और मेरी पार्टी को शक्ति, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करें ताकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 'मां भारती' की सेवा में पूरी ताकत से लगे और भारत एक विकसित राष्ट्र बने। इसके अलावा कोलकाता में मोर्चा संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया।
कोलकाता में मोर्चा संयुक्त सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने QUIT INDIA का नारा दिया था वैसे ही 2023 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है- भ्रष्टाचार QUIT INDIA तुष्टिकरण QUIT INDIA परिवारवाद QUIT INDIA. 15 अगस्त, 2023 को अमृत काल प्रारंभ होगा जो 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की कल्पना करता है। हम एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
बंगाल जो आज सोचता है, भारत कल सोचता है। यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 30-40 वर्षों में कांग्रेस या पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शासन में बंगाल को पिछड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। हमें आज यह जानने की जरूरत है कि बंगाल और उसकी राजनीति किस तरह लोगों को मुसीबत में डाल रही है। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बंगाल की जनता को आज यहां बैठे लोगों से ही उम्मीदें हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।