पश्चिम बंगाल: हमसफर एक्सप्रेस के पहिए में आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
हाइलाइट्स :
सियालदह से जम्मूतवी जा रही ट्रेन में बड़ा हादसा टला
हमसफर एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग
आग और धुंए से यात्रियों में मची अफरा-तफरी
चीख-पुकार के बाद अंडाल स्टेशन पर ट्रेन को रोका
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के सियालदह से जम्मूतवी जा रही हमसफर एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते टल गई। दरअसल, हमसफर एक्सप्रेस के पहिए में आग लग गई। ऐसे में आग और धुंए को देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
चीख-पुकार के बाद अंडाल स्टेशन पर ट्रेन को रोका :
इस बीच यात्रियों की चीख-पुकार के बाद अंडाल स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इस दौरान यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे तक अंडाल में रुकी रही। कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों को प्रभावित कोच को अलग कर ट्रेन रवाना की। इसके बाद आसनसोल से दूसरा कोच जोड़ा गया। तो वहीं, ट्रेन की घटना के बारे में यात्रियों ने जानकारी देते हुए यह बताया कि, सियालदह से खुली ट्रेन के शक्तिगढ़ के पास पहुंचने पर यात्रियों ने जलने और धुंए का अनुभव किया। उस समय जांच करने पर कुछ नहीं मिला। फिर जब ट्रेन वारिया स्टेशन के पास थी, तो आग लगने की जानकारी मिली। ट्रेन को रोक दिया गया।
कैसे लगी आग :
हादसे के बाद जांच की गई तो इसमें यह बात सामने आई है कि, इंजन से 7वें नंबर के कोच के चक्का में हाट एक्सेल के कारण आग लगी थी। वहां से ट्रेन को गति कम कर अंडाल भेजा गया। शाम के लगभग चार बजे ट्रेन अंडाल स्टेशन पर पहुंची। रेल कर्मी भी पहुंचे और कोच को अलग कर दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।