चुनाव आयोग की टीम आज पश्चिम बंगाल का करेगी दौरा, चुनाव तैयारियों का लेगी जायजा

Election Commission Team West Bengal Visit : चुनाव आयोग की टीम सोमवार को राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने और जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा करेगी।
Election Commission Team West Bengal Visit
Election Commission Team West Bengal VisitRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई।

  • उत्तर 24 परगना में केंद्रीय बलों की 21 कंपनियां तैनात करने का फैसला।

Election Commission Team West Bengal Visit : कोलकाता। चुनाव आयोग की टीम रविवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल पहुंचेगी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने और जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा करेगी।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया, निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ रविवार को पश्चिम बंगाल आएगी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक करेगी। अगले दिन निर्वाचन आयोग के सदस्य सर्वदलीय बैठक करेंगे। चुनाव आयोग की पीठ का दौरा मुख्य रूप से कानून व्यवस्था की स्थिति और लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए है।

केंद्रीय बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू

गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 100 कंपनी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि, 50 और कंपनी राज्य में सात मार्च तक पहुंचने की संभावना है। केंद्रीय बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बल मुख्य रूप से विश्वास बहाली के उद्देश्य के लिए यहां पहुंचे हैं। एक कंपनी में औसतन 100 जवान होते हैं।

उत्तर 24 परगना जिले में केंद्रीय बलों की 21 कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक केंद्रीय बलों की तीन कंपनियों को बशीरहाट में पहले से ही तैनात किया जा चुका है। वर्तमान में, दक्षिण 24 परगना में केंद्रीय बलों की नौ कंपनियों को चरणबद्ध तरीके से तैनात किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com