अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन राजनीतिक प्रतिशोध : ममता बनर्जी
अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन राजनीतिक प्रतिशोध : ममता बनर्जीRaj Express

अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन राजनीतिक प्रतिशोध : ममता बनर्जी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय के समन को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • शिक्षक भर्ती घोटाले जारी किया ईडी ने समन।

  • ममता बनर्जी का आरोप “अनावश्यक रूप से परेशान” किया जा रहा है अभिषेक को।

  • प्रतिशोध की भावना नहीं होनी चाहिए, इसका उल्टा असर भी हो सकता है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय के समन को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में बुधवार, 13 सितंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है, उसी दिन जब वह नई दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने वाले हैं।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अभिषेक को “अनावश्यक रूप से परेशान” किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, “यह राजनीतिक प्रतिशोध है। अभिषेक बनर्जी को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। प्रतिशोध की भावना नहीं होनी चाहिए, इसका उल्टा असर भी हो सकता है।”

यह पहली बार नहीं है कि भर्ती घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसियों ने तृणमूल नेता को तलब किया है। ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दोनों ने उन्हें पहले समन जारी किया है।

इस घोटाले में राज्य संचालित स्कूलों में अवैध तरीकों से शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में नियुक्तियां शामिल थी।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तदेपा मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पसंद नहीं है, अगर कोई गलती है तो आपको बात करनी चाहिए और जांच करानी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com