ED Raid : TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पर ED की रेड, ताला तोड़कर अंदर घुसी टीम, आवास के बाहर CRPF जवान तैनात

ED Raid On TMC leader Shahjahan Sheikh Residence : राशन घोटाला मामले में इसके पहले भी ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी की थी।
TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पर ED की रेड
TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पर ED की रेडRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • TMC नेता शाहजहां शेख के कई समय से है फरार।

  • शाहजहां शेख के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी हुआ था जारी।

  • संदेशखेड़ी में ईडी अधिकारियों पर हुआ था हमला।

पश्चिम बंगाल। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल में कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को ईडी अधिकारियों की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल, CRPF जवानों के साथ टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पहुंची। बता दें कि, राशन घोटाला मामले में इसके पहले भी ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी की थी जहाँ शेख शाहजहां के समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला कर दिया था।

दरअसल ईडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाला मामले में 5 जनवरी को जाँच करने TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पहुंचे थे। इसी दौरान ED की टीम पर कथित तौर पर हमला किया गया। इसके अलावा राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बनगांव में पूर्व बोनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी की थी। 24 परगना में शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था। इसमें 3 अधिकारी घायल हुए थे।

बुधवार को जब ईडी अधिकारी TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पहुंचे तो पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले जांच करने संबंधी आदेश मांगे। कई मिनट की बहस के बाद ईडी अधिकारी आवास में ताला तोड़कर घुसे। ईडी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए आवास के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com