Dalai Lama Tour To Sikkim and West Bengal
Dalai Lama Tour To Sikkim and West BengalRaj Express

Dalai Lama : तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा सिक्किम और पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रवाना, बोधिसत्व पर देंगे उपदेश

Dalai Lama Tour To Sikkim and West Bengal : दलाई लामा के सचिव, चिमी रिगज़िन ने कहा, दलाई लामा सिक्किम सीएम प्रेम सिंह तमांग के निमंत्रण पर सिक्किम जा रहे हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दलाई लामा बोधिसत्व के 37 अभ्यास पर देंगे उपदेश।

  • सालुगाड़ा में बोधिचित्त सृजन समारोह होगा आयोजित।

  • सार्वजनिक शिक्षण के बाद सिक्किम में होगा राजकीय भोज।

हिमाचल प्रदेश। तिब्बती आध्यात्म गुरु और 14 वें दलाई लामा शनिवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा की शुरुआत 12 दिसम्बर से शुरू होगी जो 14 दिसम्बर तक चलेगी। सिक्किम राज्य सरकार के अनुरोध पर दलाई लामा बोधिसत्व के 37 अभ्यास पर उपदेश देंगे। इसके बाद 14 दिसम्बर को पश्चिम बंगाल में भी उपदेश देंगे।

दलाई लामा सिक्किम राज्य सरकार के अनुरोध पर 12 दिसंबर को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में भारत के पालजोर स्टेडियम में ग्यालसी थोकमे सांगपो के "बोधिसत्व के 37 अभ्यास" पर एक दिवसीय प्रवचन देंगे। 14 दिसंबर को दलाई लामा एक सामान्य उपदेश देंगे जिसके बाद भारत के पश्चिम बंगाल के सालुगाड़ा में सेड-ग्यूड मठ में बोधिचित्त सृजन समारोह होगा।

दलाई लामा के सचिव, चिमी रिगज़िन ने कहा कि, "दलाई लामा सिक्किम सीएम प्रेम सिंह तमांग के निमंत्रण पर सिक्किम जा रहे हैं और वह दो दिनों के लिए वहां रहेंगे, जिसके दौरान वह पलजोर स्टेडियम में उपदेश देंगे।" सार्वजनिक शिक्षण और अगले दिन राजकीय भोज होगा।

सिक्किम भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है और पहली बार साल 1956 में दलाई लामा यहाँ आए थे। वे बुद्ध जयंती की 2500वीं वर्षगांठ में भाग लेने के लिए भारत आए थे, इसलिए तब से वह कई बार सिक्किम का दौरा कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com