कोर्ट ने शेख शाहजहां के भाई आलमगीर को 5 दिन की सीबीआई हिरासत पर भेजा

Sheikh Shahjahan Brother Alamgir On 5 Days CBI Custody : सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों पर हुए हमले में शेख आलमगीर और उसके साथी भी शामिल थे।
शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर के वकील राजा भौमिक
शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर के वकील राजा भौमिकRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • ईडी अधिकारियों पर हुए हमलों की जांच कर रही है सीबीआई।

  • शेख शाहजहां समर्थकों ने किया था ईडी अधिकारीयों पर हमला।

Sheikh Shahjahan Brother Alamgir On 5 Days CBI Custody : पश्चिम बंगाल। निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट से शेख आलमगीर से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने CBI को शेख आलमगीर की 5 दिन की हिरासत की इजाजत दी। सीबीआई ने शेख आलमगीर और उसके अन्य सहयोगियों को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की जांच कर रही है। इस मामले में शेख शाहजहां को पहले ही सीबीआई ने हिरासत में ले लिया था। सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों पर हुए हमले में शेख आलमगीर और उसके साथी भी शामिल थे। इन पर आरोप है कि, सभी ने ईडी अधिकारीयों पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाया था।

निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर के वकील राजा भौमिक ने बताया कि, ''(शेख आलमगीर के लिए) 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई थी, लेकिन सुनवाई के बाद अदालत ने 5 दिन की सीबीआई हिरासत की इजाजत दे दी है।"

दरअसल, बीते 5 जनवरी को ईडी अधिकारी राशन घोटाला मामले की जांच करने पहुंचे थे। यहां पहुँचने पर शेख शाहजहां के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था। हमले के बाद से 55 दिन तक शेख शाहजहां फरार था। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया था। शेख शाहजहां को संदेशखाली का बाहुबली नेता कहा जाता था। फरार होने के बाद संदेशखाली की महिलाएं सामने आई थी और शेख शाहजहां पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com