हाइलाइट्स
CM ममता पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने पर दिलीप घोष पर शिकायत दर्ज।
TMC ने आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन का लगाया आरोप।
Complaint Filed in ECI Against BJP MP Dilip Ghosh : पश्चिम बंगाल। भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज हो गई है। यह शिकायत तृणमूल कांग्रेस ने कराई है, जिसमें बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया है कि,"ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने वाली अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन भी किया है।
यह है मामला :
भाजपा के उम्मीदवार दिलीप घोष ने बीते दिन 26 मार्च 2024 को सीएम ममता बनजी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, "जब दीदी गोवा जाती है तो वह गोवा की बेटी बन जाती है, त्रिपुरा में वह कहती है कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं, तय करो कि तुम्हारा पिता कौन है, यह सही नहीं है"। इस विवादित बयान के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई। इसको लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई। इसके बाद मंगलवार को टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर बीजेपी सांसद दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
टीएमसी ने दिलीप घोष के बयान पर कहा कि, इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों में न केवल मर्यादा का अभाव है, बल्कि एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति की गरिमा के प्रति घोर उपेक्षा भी प्रदर्शित होती है। एमसीसी के घोर उल्लंघन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ विकृत और अपमानजनक बयान के लिए दिलीप घोष के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाये। घोष की टिप्पणियाँ न केवल शालीनता की सीमाओं को पार करती हैं, बल्कि सत्ता के पदों पर महिलाओं के प्रति स्त्रीद्वेष और अनादर की संस्कृति को भी कायम रखती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।