हाइलाइट्स
चुनाव प्रचार के दौरान CM बनर्जी ने BJP पर साधा निशाना।
कहा - बीजेपी बंगाल में बुरी तरह हारेगी।
TMC Election Campaign : नादिया। केंद्र सरकार द्वारा सीएए बिल लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके बाद से विपक्ष के नेताओं द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम ममता बनर्जी ने CAA और NRC लागू करने को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, बंगाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को नादिया में आयोजित चुनाव प्रचार जनसभा में भाजपा को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बंगाल की सभी 42 सीटों पर टीएमसी को ही जिताना है...बंगाल का मतलब है" केवल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कोई नहीं...''
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा, क्या आप लोगों ने देखा कि महुआ मोइत्रा के साथ क्या हुआ? सिर्फ इसलिए कि वह संसद में बोलती हैं। आप लोगों को महुआ मोइत्रा को जिताना है और बंगाल की सभी 42 सीटों पर टीएमसी को ही जिताना है...बंगाल का मतलब है" केवल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कोई नहीं।
बीजेपी बंगाल में बुरी तरह हारेगी - सीएम बनर्जी
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस यहां लेफ्ट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी कह रही है कि उसे 400 सीटें मिलेंगी, अगर ऐसा है तो ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? बीजेपी बंगाल में बुरी तरह हारेगी...बंगाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने देश में सीएए कानून लागू कर दिया, लेकिन कुछ राज्य सरकार ने इसे लागू करने से इंकार करते हुए इसका विरोध किया है। इस कानून के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी। हालांकि, इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।