बंगाल में छठे चरण में दोपहर एक बजे तक रिकॉर्ड 47.63 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में कुछ छिटपुट हिंसा को छोड़कर 43 सीटों पर अपरान्ह एक बजे तक रिकॉर्ड 47.63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बंगाल में छठे चरण में दोपहर एक बजे तक रिकॉर्ड 47.63 फीसदी मतदान
बंगाल में छठे चरण में दोपहर एक बजे तक रिकॉर्ड 47.63 फीसदी मतदानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर 24 परगना जिले के बिजपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुछ छिटपुट हिंसा को छोड़कर 43 सीटों पर अपरान्ह एक बजे तक रिकॉर्ड 47.63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां शाम 18.30 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। बंगाल में छठे चरण के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को देशी बम विस्फोट की कई घटनाएं हुईं।

उत्तर 24 परगना के बीजपुर निर्वाचन क्षेत्र से छिटपुट हिंसा की भी खबरें सामने आयी हैं, जहाँ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों की मतदान केंद्रों के बाहर एक-दूसरे से झड़प देखी गयी। इस झड़प में तृणमूल कांग्रेस के दो और भाजपा के तीन समर्थक घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में भेजा गया है।

उत्तर 24 परगना में नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के हलिसाहर इलाके में भाजपा ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय पार्टी के के नेता के घर पर बम फेंके गये जिसमें पार्टी के नेता की मां और छोटे भाई को चोटें आयी हैं। नैहाटी में आईएसएफ कैंप में बर्बरता हुई। अमदांगा निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा देशी बम बरामद किए गए। रायगंज में तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के एक कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से चाकू घोंप कर घायल कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार वर्धवान में मोंगोलकोट में भाजपा और तृणमूल के एक-एक पोलिंग एजेंट को पीटा गया है। राज्य में छठे चरण के मतदान के दौरान पूर्व वर्धमान जिले के कटवा के नंदीग्राम गांव के पास बूथ पर एक मतदाता को आईटीबीपी की टीम ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।

बंगाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी के बीच छठे चरण का मतदान चल रहा है। राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 9819 मामले सामने आये हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2.95 लाख लोग कोरोना पाए गए और इसके संक्रमण से 2023 लोगों की मौत हो गयी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com