पशु तस्करी मामला : सीबीआई ने की मंडल से करीब चार घंटे तक पूछताछ
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीरभूम जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल से पशु तस्करी के मामले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री मंडल इस सिलसिले में निजाम पैलेस में अपराध निरोधी इकाई के दफ्तर पहुंचे थे।
बीरभूम के ताकतवर नेता एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी श्री मंडल को दक्षिण कोलकाता में स्थित सीबीआई कार्यालय से निकलने के बाद दो सहयोगियों के सहारे से चलते हुए देखा गया। इसके बाद वे एक कार में चले गए, उन्हें वहां से सीधे पास के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।
टीएमसी नेता सीबीआई की ओर से पांच बार समन भेजे जाने के बाद आज सुबह करीब 9:40 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे। सीबीआई सीमा पार बंगलादेश में मवेशियों की तस्करी के मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती थी।
तृणमूल नेता के वकीलों ने बुधवार को सीबीआई को ई-मेल भेजकर उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी थी और बताया था कि वह गुरुवार को सीबीआई कार्यालय आने के लिए तैयार हैं। इससे पहले तबीयत खराब होने की वजह से वह कम से कम पांच बार समन भेजे जाने पर भी सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। तबीयत खराब होने की वजह से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका 10 दिनों तक उपचार चला था।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई टीम शहर में पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने इससे पहले 21 सितंबर 2020 को भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कमांडेंट सतीश कुमार और कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले के सरगना मोहम्मद इनामुल हक को नवंबर 2020 में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान सीबीआई को इस मामले में कई नामों का पता चला। इसके बाद जांच एजेंसी ने तृणमूल नेता को पूछताछ के लिए तलब किया।
गौरतलब है कि सीबीआई ने बुधवार को भर्ती घोटाले में उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी से साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। श्री चटर्जी से पहले सीबीआई ने बलियाघाट विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल विधायक परेश पाल से चुनाव के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में पूछताछ की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।