पश्चिम बंगाल में चौरंगी के पास नक्सलबाड़ी बाजार में भीषण आग का तहलका
हाइलाइट्स :
बंगाल में चौरंगी के पास नक्सलबाड़ी बाजार में भीषण आग
आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां
आग की घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल राज्य से आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां चौरंगी के पास नक्सलबाड़ी बाजार में आज सोमवार को सुबह-सुबह भीषण आग ने तहलका मचाया है।
घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां उपस्थित :
बताया जा रहा है कि, चौरंगी के पास नक्सलबाड़ी बाजार में आग लगने की घटना के बाद इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां उपस्थित हैं। हालांकि, आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलबाड़ी बाजार के एक हिस्से में लोगों ने आग की लपटों को देखा। सुबह का समय होने के कारण पूरे इलाके में सन्नाटा था, दुकानें बंद थीं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। आग किस कारण से लगी, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।तो वहीं, पुलिसकर्मियों ने आशंका जाहिर की है कि, दुकान के भीतर ज्वलनशील वस्तुएं रखे होने के कारण आग तेजी से फैली। देखते ही देखते कई सारी दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग की लपटों के बीच धमाकों की भी आवाज आई। लोगों को आशंका है कि गैस सिलेडरों के फटने के चलते भी आग भड़की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।