बंगाल के जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मृत्यु, 36 घायल
बंगाल के जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मृत्यु, 36 घायलSocial Media

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मृत्यु और 36 घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे जाने की घटना में मरने वालों की संख्‍या में इजाफा एवं 36 लोग घायल हुए हैं।
Published on

पश्चिम बंगाल, भारत। देश के राज्‍यों में दुर्घटनाओं की खबरें लगातार बढ़ रही हैं, रोजाना कहीं न कहीं से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच बीते दिन गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी, इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हुआ है।

ट्रैक के बहाली का कार्य जारी :

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद अब ट्रैक के बहाली का कार्य चल रहा है। तो वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे जाने से बड़ा हादसा हो गया था और अब तक इस हादसे के कारण 9 लोगों की मौत एवं 36 लोग घायल हुए हैं।

मंत्री जॉन बारला ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा :

इस दौरान पश्चिम बंगाल के केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में बारे में जॉन बारला ने जानकारी देते हुए बताया कि, "लोगों को रेस्क्यू करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है। 9 लोगों की मौत हुई है और 36 लोग घायल हैं।"

मिली जानकारी के मुताबिक 9 लोगों की मृत्यु और 36 लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य कल पूरा कर लिया गया था अभी ट्रैक का बहाली का काम चल रहा है। हादसे की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) करेगी जिसकी टीम दोपहर तक यहां पहुंच जाएगी।

उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया और बताया, "ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं।"

मैं लगातार प्रधानमंत्री के संपर्क में हूं। मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

बंगाल के जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मृत्यु, 36 घायल
बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, तीन की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com