पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल राज्य में 8 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव की अब तक चार चरणों में वोटिंग हो चुकी है और अब आज 17 अप्रैल को पांचवें चरण में 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
10 बजे तक 16.27% मतदान हुए :
बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुबह से ही मतदान जारी हैं और चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में सुबह 10 बजे तक 16.27% मतदान हुए हैं।
मतदाताओं से PM मोदी ने की अपील :
तो वहीं, बंगाल चुनाव के चलते भाजपा का मिशन बंगाल है, इस दौरान यहां भाजपा ने जमकर चुनाव प्रचार किया है और हर चरण की वोटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हैं। आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से खासतौर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।
जेपी नड्डा ने किया मतदाताओं से आग्रह :
आज पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 'बंगाल की संस्कृति तथा माँ-माटी-मानुष' की रक्षा करने के लिए भारी संख्या में मतदान कर, लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं। पहले मतदान फिर जलपान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
मैं बंगाल के पाँचवे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट प्रदेश के गरीब व किसानों को उनका अधिकार, युवाओं को रोजगार और बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह
बता दें कि, पांचवें चरण में 45 सीटों पर कुल 319 उम्मीदवार – जिनमें से 39 महिलाएं हैं। आज की वोटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों में से आधी से अधिक सीटों के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।