2036 में भारत में ओलंपिक आयोजित करने के प्रयासों में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगेः मोदी
हाईलाइट्स
नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र को पीएम मोदी ने किया संबोधित
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओलंपिक की मेजबानी करना 140 करोड़ भारतीय नागरिकों का सपना है
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हाल के दिनों में वैश्विक स्तर के खेल टूर्नामेंट आयोजित करके अपनी क्षमता दिखा दी है
पीएम मोदी ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर विचार करने की आईओसी की पहल का भी स्वागत किया
राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत ओलंपिक आयोजित करने के प्रयासों को लेकर बेहद उत्सुक और उत्साहित है। वह यह सुनिश्चित करने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि देश में 2036 में ओलंपिक खेल आयोजित किए जा सकें। मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ओलंपिक की मेजबानी करना 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हाल के दिनों में वैश्विक स्तर के खेल टूर्नामेंट आयोजित करके अपनी क्षमता दिखा दी है।
आईओसी सत्र 40 वर्षों बाद भारत में हो रहा, यह गर्व की बात
उन्होंने कहा आईओसी सत्र 40 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में आयोजित किया जा रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि 2036 ओलंपिक से पहले भारत 2029 यूथ ओलंपिक की भी मेजबानी करना चाहता है। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि भारत को आईओसी से लगातार समर्थन मिलता रहेगा। पीएम मोदी ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर विचार करने की आईओसी की पहल का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है कि हमें इस दिशा में जल्द ही कुछ सकारात्मक समाचार मिलेगा।
पीटी ऊषा ने भी कुछ दिन पहले किया था इस योजना का समर्थन
उल्लेखनीय है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने हाल ही में 2036 ओलंपिक की मेजबानी का प्रस्ताव रखने की सरकार की योजना का समर्थन किया था। 59 वर्षीय पूर्व ट्रैक स्टार ने कहा कि हमें 2036 ओलंपिक के लिए दावा करना चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि भारत पेरिस ओलंपिक में टोक्यो ओलंपिक की तुलना में ज्यादा पदक जीतेगा। अधिक पदकों के साथ हम ओलंपिक की मेजबानी कर सकते हैं। पिछले साल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारत मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों के सामने एक रोडमैप पेश करेगा।
अहमदाबाद में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं, वहां हो सकता है ओलंपिक
अनुराग ठाकुर ने कहा सरकार खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की बोली का समर्थन करेगी। गुजरात के अहमदाबाद में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह शहर ऐसे विश्वस्तरीय खेल आयोजित के संभावित स्थान हो सकता है। 'मेजबान शहर' होगा, जहां विश्व स्तरीय खेलों के आयोजन के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत पहले 1982 एशियाई खेलों और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है, इसलिए अगला तार्किक पड़ाव ग्रीष्मकालीन ओलंपिक था।
2036 के ओलंपिक आयोेजन के लिए भारत करेगा दावाः ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा अगर भारत इतने बड़े पैमाने पर जी20 प्रेसीडेंसी की मेजबानी कर सकता है, तो मुझे यकीन है कि सरकार आईओए के साथ देश में ओलंपिक की मेजबानी करने में भी सफल साबित होगा। हम जानते हैं कि स्लॉट 2032 तक बुक है, लेकिन 2036 में हम उम्मीद कर सकते हैं भारत पूरी मजबूती से ओलंपिक के लिए दावा करेगा। भारत ने हाल के दिनों में खेलों में अच्छा प्रदशन किया है। यहां अब बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आ रहे हैें। अगर देश में ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा तो इससे खेल का माहौल बनेगा। युवा खेलों को गंभीरता से लेंगे और ज्यादा बेहतर खिलाड़ी सामने आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।