हैदराबाद में उपराष्ट्रपति नायडू ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया

हैदराबाद स्वर्ण भारत ट्रस्ट में आज उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषाम्मा ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया और कही ये बात...
हैदराबाद में उपराष्ट्रपति नायडू ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया
हैदराबाद में उपराष्ट्रपति नायडू ने निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कियाPriyanak Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

हैदराबाद, भारत। महामारी कोरोना को परास्‍त करने के लिए सबसे बड़ा हथियार वैक्‍सीन को माना जा रहा है, ऐसे में लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए देशभर में निःशुल्क बड़े स्‍तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, इस बीच आज मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हैदराबाद, स्वर्ण भारत ट्रस्ट में निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

ट्रस्ट, भारत बायोटेक को यह पहल करने के लिए बधाई :

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषाम्मा ने नेल्लोर और विजयवाड़ा में स्वर्ण भारत ट्रस्ट केंद्रों में इंटरनेट प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक साथ, मुचिंथल, हैदराबाद में स्वर्णबारत ट्रस्ट सेंटर में मुफ्त टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया है। इसके बाद एम. वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में कहा- स्वर्ण भारत ट्रस्ट के तत्वावधान में विशेष रूप से दोनों तेलुगू राज्यों में स्वर्णभारत ट्रस्ट केंद्रों में मुफ्त कोविड वैक्सीन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत देखकर खुशी हो रही है। ट्रस्ट, भारत बायोटेक को यह पहल करने के लिए बधाई।

यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने दुनिया में भारत सरकार के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के मद्देनजर अगस्त में जी-7 की संयुक्त खुराक से अधिक, 18 करोड़ से अधिक खुराक का रिकॉर्ड बनाया है। इस दिशा में पहल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को बधाई।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू

उपराष्‍ट्रपति द्वारा टीकाकरण को लेकर कही गई कुछ बातें-

  • कई अध्ययनों से पता चला है कि, टीका गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से बचाता है। इस संदर्भ में जन-प्रतिनिधियों, एथलीटों और कलाकारों को टीके के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने की पहल करनी चाहिए। युवाओं और मीडिया की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है।

  • टीकाकरण के बाद भी, जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक सावधानियां अनिवार्य हैं। नियमित रूप से हाथ धोना, सुरक्षित दूरी, मास्क पहनना और इम्यूनोसप्रेसिव तकनीक बहुत जरूरी है।

  • यह कार्यक्रम सफल हो सकता है यदि गैर सरकारी संगठन और कॉरपोरेट आगे आएं और सरकार के साथ मिलकर काम करें ताकि जनता को मुफ्त में टीका उपलब्ध कराया जा सके। स्वर्णभारत ट्रस्ट टीकाकरण शिविर के सभी भागीदारों को बधाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com