PM नरेंद्र मोदी Mozambique राष्ट्रपति के साथ
PM नरेंद्र मोदी Mozambique राष्ट्रपति के साथRaj Express

Vibrant Gujarat Summit : PM नरेंद्र मोदी ने Timor-Leste और Mozambique के नेताओं के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

Vibrant Gujarat Summit : पीएम नरेंद्र मोदी ने जीवंत ''दिल्ली - दिली'' संपर्क बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी और मानव संसाधन विकास में तिमोर-लेस्ते को सहायता की पेशकश की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 10 वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में शामिल हुए वैश्विक नेता।

  • पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से किया स्वागत।

  • तिमोर लेस्ते के प्रमुख की पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा।

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में तिमोर - लेस्ते के राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्ता और मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति फ़िलिप जैसिंटो न्युसी से मुलाकात की। दोनों नेता यहां गांधीनगर के महात्मा मंदिर परिसर में आयोजित 10 वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर आये हैं। पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। तिमोर लेस्ते के शासन प्रमुख की भारत की यह पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जीवंत ''दिल्ली - दिली'' संपर्क बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी। पीएम ने क्षमता निर्माण, मानव संसाधन विकास में तिमोर-लेस्ते को सहायता की पेशकश की। पारंपरिक चिकित्सा और फार्मा सहित आईटी, फिनटेक, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा में सहयोग की बात कही। उन्होंने तिमोर-लेस्ते को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के गठबंधन (CDRI) में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।

PM नरेंद्र मोदी Timor-Leste राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्ता के साथ
PM नरेंद्र मोदी Timor-Leste राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्ता के साथ Raj Express

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने तिमोर-लेस्ते को आसियान के 11वें सदस्य के रूप में स्वीकार किए जाने के सैद्धांतिक निर्णय के लिए तिमोर - लेस्ते के राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्ता को बधाई दी और जल्द ही पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने की आशा व्यक्त की। राष्ट्रपति होर्ता ने शिखर सम्मेलन में निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत से अपनी विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने में, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा और आईटी में क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में समर्थन मांगा।

दोनों नेताओं ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय मुद्दों और विकास पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति होर्ता ने UN सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन व्यक्त किया। नेताओं ने बहुपक्षीय क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के दो संस्करणों में तिमोर-लेस्ते की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। वे इस बात पर सहमत हुए कि ग्लोबल साउथ के देशों को वैश्विक मुद्दों पर अपनी स्थिति में तालमेल बिठाना चाहिए।

गुजरात में पीएम मोदी ने इनसे भी की मुलाकात।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com