हाइलाइट्स :
केंद्रीय मंत्री पहुंचे बचाव कार्य का जायजा लेने।
चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की तैयारी।
12 नवंबर से टनल में फंसे हैं श्रमिक।
उत्तराखंड। सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के बचाव कार्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सुरंग या टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो गया है। अब मलबे को बाहर निकाले जाने का कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उम्मीद जताई है कि, जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग में चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। इन श्रमिकों के लिए चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की तैयारी भी कर ली गई है।
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि, बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।