चिनूक से AIIMS ऋषिकेश लाए गए 41 श्रमिक
चिनूक से AIIMS ऋषिकेश लाए गए 41 श्रमिकRaj Express

Uttarkashi Rescue : चिनूक से AIIMS ऋषिकेश लाए गए 41 श्रमिक, डॉक्टर्स की सलाह पर किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण

Uttarkashi Rescue : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने चिन्यालीसौड़ में बचाए गए श्रमिकों और उनके रिश्तेदारों से भी मुलाकात की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों का किया गया था प्राथमिक इलाज।

  • मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी श्रमिकों से मिलने पहुंचे थे।

  • रेस्क्यू की सफलता पर देहरादून में सीएम का स्वागत।

उत्तरखंड। सिलक्यांरा सुरंड से रेस्क्यू किये गए सभी 41 श्रमिकों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है। यहाँ इन सभी के स्वास्थ्य की आगे की जांच की जाएगी। श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ से ऋषिकेश लाने के लिए भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान चिनूक का उपयोग किया गया। इसके पहले चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में इनका इलाज किया गया था। यहाँ उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इन श्रमिकों से मिलने पहुंचे थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने चिन्यालीसौड़ में बचाए गए श्रमिकों और उनके रिश्तेदारों से भी मुलाकात की। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि, सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की गई है। वे सभी अच्छा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री, एक माता-पिता की तरह, श्रमिकों के कल्याण के बारे में चिंतित थे। हम भाग्यशाली हैं कि हमें पीएम का नेतृत्व मिला जिसके तहत देश का प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित है। हमने प्रत्येक को उनके द्वारा दिखाए गए साहस के लिए पुरस्कार के रूप में एक राशि दी है।

डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सभी श्रमिकों का एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। सिल्क्यारा सुरंग से 41 कार्यकर्ताओं को सफलतापूर्वक बचाए जाने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था। सिल्क्यारा सुरंग से 41 कार्यकर्ताओं को सफलतापूर्वक बचाए जाने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया था।

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार देर शाम सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकाले गए मजदूरों के बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। बचाव अभियान सफल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भावुक ट्वीट किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

चिनूक से AIIMS ऋषिकेश लाए गए 41 श्रमिक
Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए 41 मजदूर- PM मोदी ने किया भावुक ट्वीट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com