मोदी के दौरे को लेकर फैली अफवाह, डीएम ने की दूर
मोदी के दौरे को लेकर फैली अफवाह, डीएम ने की दूरRaj Express

Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर फैली अफवाह, डीएम ने की दूर

पिथौरागढ़, उत्तराखंड : बैठक में ज्योलिंकोंग (आदि कैलाश) और पिथौरागढ़ के सौंन्दर्यीकरण के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, जनसभा और यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पिथौरागढ़ जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है और लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

  • प्रधानमंत्री के आगमन पर बाजार बंद कराए जाने की सूचना जनता में तेजी से फैल रही है।

  • लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने को कहा है।

पिथौरागढ़, उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दौरे पर व्यापारिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नहीं रहेंगे। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी ने इसे अफवाह करार दिया।

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है और लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक आयोजित की।

बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर बाजार बंद कराए जाने की सूचना जनता में तेजी से फैल रही है। सुश्री जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकार को कोई निर्णय लिया गया है। यह कोरी अफवाह है। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने को कहा है।

बैठक में ज्योलिंकोंग (आदि कैलाश) और पिथौरागढ़ के सौंन्दर्यीकरण के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, जनसभा और यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने संगठनों, उनके पदाधिकारियों और जनता से प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने की अपील की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के दो दिनी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले जागेश्वर धाम पहंुचेंगे और दर्शन, पूजा-अर्चना के बाद चीन सीमा से सटे आदि कैलाश जाएंगे।

गुंजी में उच्च हिमालयी क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों के साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों से मुलाकात के बाद पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री रात को चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित नारायण आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com