केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंदRaj Express

केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, भगवान केदार की पालकी को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में किया जायेगा विराजमान

Kedarnath Dham Doors Closed : अब छह महीने तक भगवान केदार की डोली (पालकी) को उनके शीतकालीन निवास उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर ले जाया गया जहां उनको विराजमान किया जायेगा।
Published on

हाइलाइट्स

  • केदारनाथ धाम के कपाट आज हुए बंद।

  • पंचमुखी डोली में भगवान केदार पहुंचेंगे उखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर।

  • कपाट खुलने से अब तक इस साल 19 लाख 57 हजार 850 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।

Kedarnath Temple Close : उत्तराखंड। केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज बुधवार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया, वृश्चिक राशि, ज्येष्ठा नक्षत्र के शुभ अवसर पर प्रात: ठीक साढ़े आठ बजे विधि- विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गये। अब छह महीने तक भगवान केदार की डोली (पालकी) को उनके शीतकालीन निवास उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर ले जाया जा रहा है जहां उनको विराजमान किया जायेगा ।

कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली हजारों तीर्थयात्रियों के साथ सेना के बैंड बाजों के साथ पैदल प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए रवाना हो गई है। बता दें, इस वर्ष यात्रा में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उन्होंने यात्रा से जुड़े सभी संस्थानों को भी बधाई दी। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि से मंगलवार 14 नवंबर रात्रि तक 1957850 (उन्नीस लाख सत्तावन हजार आठ सौ पचास ) तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।

भगवान केदार की पालकी को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में किया विराजमान
भगवान केदार की पालकी को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में किया विराजमानRaj Express

भगवान केदार की पालकी 17 नवंबर को पहुंचेगी ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ

आज पंचमुखी डोली पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी इसके बाद 16 नवंबर को पंचमुखी डोली गुप्तकाशी पहुंचेगी और 17 नवंबर शुक्रवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति शीतकालीन पूजा स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। इसके पश्चात शीतकालीन पूजा स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजा शुरू हो जायेगी।

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद हो रहे है। श्री गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट गोवर्धन पूजा के अवसर पर मंगलवार पूर्वाह्न 14 नवंबर को बंद हुए श्री यमुनोत्री धाम आज दोपहर में शीतकाल हेतु बंद हो रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com