ऋषिकेश में पीएम मोदी ने बजाया हुड़का, कांग्रेस पर साधा निशाना

चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य के कारीगरों द्वारा बनाया गया 'हुड़का पर दी थाप।
पीएम मोदी ऋषिकेश
पीएम मोदी ऋषिकेशRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • ऋषिकेश पहुंचे पीएम मोदी

  • भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए जुटाया समर्थन

  • राज्य के कारीगरों द्वारा बनाए गए हुड़का को बजाया

  • कांग्रेस पर साधा निशाना

ऋषिकेश, उत्तराखंड। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए समर्थन जुटाने के लिए आज पीएम मोदी ने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस पिछली सरकारों पर निशाना साधा और उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार के प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया था। ऋषिकेश में पीएम मोदी का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के कारीगरों द्वारा बनाया गए 'हुड़का' पर थाप भी दी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्य के प्रधानमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।

देश में मजबूत केंद्र सरकार है मोदी सरकार : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली यूपीए सरकार और अन्य गठबंधन वाली सरकारों पर निशाना साधते हुए ऋषिकेश में कहा कि "आज देश में एक मजबूत सरकार है। इसके तहत 'मज़बूत मोदी सरकार, आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है'। जब भी देश में कमजोर सरकार रही है तो दुश्मनों ने फायदा उठाया है। यही नहीं, युद्ध क्षेत्र में भारत के तिरंगे का मतलब सुरक्षा की गारंटी है।"पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा देने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि "कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर कई सवाल उठाए थे। राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' में आमंत्रित किए जाने के बाद भी उन्होंने इसका बहिष्कार किया।अब,उन्होंने संकल्प लिया है और सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वे हिंदू धर्म में 'शक्ति' को नष्ट कर देंगे।"

उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के गिनाए काम और की घोषणाए :

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि "हम उत्तराखंड में लगातार रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर काम चल रहा है। दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी भी कम हो रही है। सीमावर्ती गांव जिन्हें कांग्रेस के शासनकाल में 'अंतिम गांव' कहा जाता था, अब भाजपा सरकार में उनका विकास हो रहा है। आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने के लिए 900 किमी लंबा राजमार्ग भी बनाया जा रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com