उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का PM मोदी ने किया उद्घाटन, करोड़ो के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी
हाइलाइट्स :
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का PM ने किया उद्घाटन
PM नरेंद्र मोदी ने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी
आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है: PM मोदी
उत्तराखंड, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। साथ ही 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं। बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं। सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है। आपको आज देश में policy-driven governance दिखेगी, आपको आज Political stability के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है।
आज भारत और भारतीयों को दुनिया जिस उम्मीद और सम्मान से देख रही है, उसे हर भारतीय एक दायित्व के रूप में ले रहा है। हर देशवासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है। उत्तराखंड की सरकार अपनी तरफ से जमीनी सच्चाई को समझते हुए यहां तेजी से काम कर रही है और भारत सरकार की योजनाओं को, हमारे विजन को भी उतनी ही तेजी से जमीन पर उतारती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि access कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है। हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं।
आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।
आप सभी बिजनेस जगत के विशेषज्ञ हैं...और जो लोग बिजनेस जगत में रहते हैं वे SWOT विश्लेषण करते हैं...कंपनी के बारे में, रणनीतियों के बारे में विश्लेषण करते हैं। अब, यदि हम अपने राष्ट्र का SWOT विश्लेषण करें तो हम क्या देखेंगे? हम चारों ओर आकांक्षाएं, आशा, आत्मविश्वास, नवाचार और अवसर देखेंगे। हम नीति-संचालित शासन देखेंगे! हम देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों की प्रबल इच्छा देखेंगे। आज का आकांक्षी भारत अस्थिरता नहीं चाहता, वह एक स्थिर सरकार चाहती है।
'मेक इन इंडिया' की तरह 'वेड इन इंडिया' का भी आंदोलन होना चाहिए। शादी हिंदुस्तान में करो!आजकल हमारे देश के 'धन्ना सेठों' के बीच विदेश में जाकर शादी समारोह आयोजित करना एक फैशन बन गया है! मैं पूछता हूं क्यों? मेरा आग्रह है कि अगले 5 वर्षों में आप सभी अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में अवश्य आयोजित करें।
मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने 'लखपति दीदी' अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।