उत्तरकाशी में आया भूकंप, 2.8 रही तीव्रता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज गुरुवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए है। इस दौरान 2.8 तीव्रता के भूकंप से धरती थरथराई।
उत्तरकाशी में आया भूकंप, 2.8 रही तीव्रता
उत्तरकाशी में आया भूकंप, 2.8 रही तीव्रताRE
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस

  • रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता हुई दर्ज

  • भूकंप की घटना में किसी के जान-माल को नुकसान नहीं

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज गुरुवार को सुबह के समय भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हुए है। इस दौरान 2.8 तीव्रता के भूकंप से धरती थरथराई। हालांकि, भूकंप की घटना में किसी के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया गया है कि, उत्तरकाशी में भूकंप गुरुवार सुबह 8.30 बजे के करीब आया।

उत्तरकाशी में आज आए 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके से पहले बीते कुछ महीनों पहले भी उत्तरकाशी में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( India's National Center for Seismology) ने बताया था कि, भूकंप का केंद्र भारत के उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 33 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम (एनएनडब्ल्यू) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3:49 बजे सतह से 5 किमी की गहराई पर आया था।

बता दें कि, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस हुए थे। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। यहाँ भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। दिल्ली के अलावा जम्मू - कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दिल्ली के कुछ मकानों में भूकंप के कारण दरारे भी देखी गई थी।

उत्तरकाशी में आया भूकंप, 2.8 रही तीव्रता
Delhi - NCR Earthquake : दिल्ली और कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, केंद्र अफगानिस्तान, तीव्रता 6.1

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com