उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आए भूकंप के झटकों से कांपी धरती
हाइलाइट्स :
उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस
उत्तर पूर्व में रिक्टर स्केल पर 4 तीव्रता का भूकंप आया
भूकंप में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं
उत्तराखंड, भारत। इन दिनों भूकंप से बार-बार धरती कांप रही है। अब आज सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड राज्य में धरती थरथराई है, यहां पिथोरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
4.0 की तीव्रता का भूकंप आया :
इस दौरान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर कितनी दर्ज हुई। इस बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पिथोरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 5 किमी की गहराई में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता दर्ज हुई है। हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
कई बार भूकंप के झटके महसूस हाने से लोग परेशान :
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस हाने से लोग परेशान है। इससे पहले 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में सुबह करीब 4 बजे के आस-पास धरती हिलने लगी थी। उस वक्त लोग गहरी नींद में सोये हुए थे, तब यहां 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा कल रविवार शाम को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 दर्ज हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।