मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी Raj Express

हमने वर्ष 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'द्वितीय पुस्तक मेला-2023' का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कही ये बातें...
Published on

हाइलाइट्स :

  • टनकपुर, चम्पावत में 'द्वितीय पुस्तक मेला-2023' का शुभारंभ

  • उत्तराखंड में पूरी शक्ति के साथ ड्रग्स रैकेट को रोकने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही: CM पुष्कर सिंह धामी

  • CM पुष्कर सिंह धामी बोले- हमने वर्ष 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है

उत्तराखंड, भारत। आज शुक्रवार को टनकपुर, चम्पावत में 'द्वितीय पुस्तक मेला-2023' का शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, सिजमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'द्वितीय पुस्तक मेला-2023' का शुभारंभ के मौके पर अपने संबोधन में कहा- टनकपुर, चम्पावत में 'द्वितीय पुस्तक मेला-2023' के शुभारंभ कार्यक्रम में मैं आप सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। पुस्तक मेला आयोजन समिति ने जो पुस्तक मेले की परंपरा शुरू की है वह टनकपुर के साथ ही पूरे राज्य में पुस्तक मेले के आयोजन के लिए प्रेरणा देगा। इस तरह के आयोजन से स्थानीय भाषा में लिखने वाले लेखकों को भी एक खास स्थान प्राप्त होगा। उन्हें अपनी प्रतिभा को लोगों को दिखाने का अवसर मिलेगा।

उत्तराखण्ड में पूरी शक्ति के साथ ड्रग्स रैकेट को रोकने के लिए तथा इसके पूरे तंत्र को ध्वस्त करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। नशा व्यक्ति के साथ समाज को भी खत्म करता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, हमने वर्ष 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है। राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। सरकार के साथ आमजन की सहभागिता एवं जागरूकता से लोगों को जागरूक करना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह का पुस्तक मेला शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा माध्यम बनेगा और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का काम करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com