CM पुष्कर सिंह धामी
CM पुष्कर सिंह धामीRaj Express

बचाव अपने अंतिम चरण में है, भगवान से प्रार्थना करते हैं जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं: CM पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज फिर PM मोदी ने उत्तरकाशी में सुरंग बचाव का ताजा अपडेट लिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • उत्तरकाशी में सुरंग बचाव अभियान अब अंतिम चरण में

  • PM मोदी ने आज फिर CM पुष्कर धामी से की बात

  • बचाव अपने अंतिम चरण में है, भगवान से प्रार्थना जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं: CM पुष्कर

उत्तराखंड। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग बचाव अभियान का आज गुरुवार को 12वां दिन है और अब सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। तो वहीं, आज भी PM मोदी ने बचाव अभियान का अपडेट लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं... बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं। एम्बुलेंस और अस्पताल उनके चेकअप और इलाज के लिए तैयार है... प्रधानमंत्री मोदी हर दिन बचाव अभियान पर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया है। हमारे एक्सपर्ट्स मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।।"

इसके अलावा CM पुष्‍कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इस अवसर पर  प्रधानमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय से युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से अवगत कराया।  प्रधानमंत्री को मौक़े पर श्रमिकों के उपचार व देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, हेली सेवा एवं अस्थायी हॉस्पिटल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में AIIMS ऋषिकेश में चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिये जाने की जानकारी भी दी। प्रधानमंत्री को श्रमिक बंधुओं एवं उनके परिजनों से हो रही निरंतर बातचीत व उनकी कुशलता से अवगत कराया एवं स्वयं के भी उत्तरकाशी में रहकर बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने की भी जानकारी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com