वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन पर बोले CM धामी- राज्य को आगे बढ़ाने इन्वेस्टर्स बुला रहे, राज्य में आएगा निवेश
हाइलाइट्स :
वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन पर CM पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया
इस इन्वेस्टर समिट से हमारे राज्य में बहुत सारा निवेश आएगा: CM पुष्कर
PM के निर्देशन में हम राज्य को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स को यहां बुला रहे हैं: CM धामी
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को देहरादून में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने इन्वेस्टर समिट से हमारे राज्य में बहुत सारा निवेश आने की बात कहीं है।
इन्वेस्टर समिट पूरे राज्य के लिए एक अवसर :
इस दौरान वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह कहा है कि, "हमें उम्मीद है कि इस इन्वेस्टर समिट से हमारे राज्य में बहुत सारा निवेश आएगा। यह पूरे राज्य के लिए एक अवसर है। "
हमारे राज्य के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगा :
प्रधानमंत्री मोदी का हमें पूरा मार्गदर्शन है और उनके निर्देशन में हम राज्य को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स को यहां बुला रहे हैं, उनके अनुरूप हमने नीतियां बनाई हैं। यह हमारे राज्य के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
बता दें कि, देहरादून के एफआरआई में आगामी 8 दिसंबर से दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। दरअसल, वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 पर इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया था कि, "8-9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं। हमने उत्तराखंड की GST बढ़ाने के लिए ये काम शुरू किया है, इससे हमारे यहां उद्योग बढ़ेंगे और राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी की प्रेरणा से ये काम हो रहा है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।