विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का उद्घाटन समारोह
विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का उद्घाटन समारोह Raj Express

विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का उद्घाटन समारोह, CM धामी बोले- उत्तराखंड सदियों से मानव जीवन को प्रेरणा देता रहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6th विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर अपने संबोधन में कही ये बातें...
Published on

हाइलाइट्स :

  • 6th विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह में CM पुष्कर

  • टनल में फंसे श्रमिकों को जल्द ही सकुशल बाहर निकाल लेंगे: CM पुष्कर सिंह धामी

  • CM पुष्कर ने कहा, उत्तराखण्ड राज्य सदियों से मानव जीवन को प्रेरणा देता रहा है

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को देहरादून में 6th विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित किया।

6th विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- देहरादून में आयोजित छठवें विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तित्व का मैं स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ। इस अवसर पर मैं समय-समय पर सम्पूर्ण विश्व में आई आपदाओं में दिवंगत हुई पुण्यात्माओं की शांति हेतु बाबा केदार व भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करता हूँ और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

अभी एक संकट हमारे समक्ष बना हुआ है, हम सभी उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। सिलक्यारा (उत्तरकाशी) टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जल्द ही हम सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी कहा कि, उत्तराखण्ड राज्य सदियों से मानव जीवन को प्रेरणा देता रहा है। यहाँ अनेक युगदृष्टाओं की आध्यात्मिक चेतना और यात्रा को जब भी आप देखेंगे तो उसमे आपको उत्तराखण्ड दिखाई देगा। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हमें लगातार आपदाओं का सामना करना पड़ता रहा है। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का एक ही उपाय है, पोजेटिव एप्रोच। जिसके अंतर्गत यह आवश्यक है कि आपदा न्यूनीकरण के लिए पूर्व में तैयारी कर ली जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com