लंदन में CM पुष्कर
लंदन में CM पुष्करRaj Express

लंदन में CM पुष्कर, उत्तराखंड में 1000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष के साथ MOU

लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है। भारत में ब्रिटेन की 600 से ज्यादा वाणिज्यिक इकाइयां हैं जिनका 50 बिलियन डॉलर का कारोबार है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • उत्तराखंड में निवेश के लिए लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन

  • उत्तराखंड प्रद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाने में सफल रहा है: CM पुष्कर

लंदन, यूके। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन दौरे पर है। इस दौरान उनकी उपस्थिति में उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में 1000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर अपने संबोधन में कहीं यह बातें।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड और ब्रिटेन में प्रमुख समानता यह है कि यहां थेम्स नदी है जिसके पुनर्जीवन की परियोजनाएं गतिमान हैं। उत्तराखंड में भी गंगा और उसकी सहायक नदियां हैं, बहुत सारी नदियां ऐसी हैं जिनका पानी एक समय के बाद कम हो जा रहा है, उनका पुनर्जीवन कैसे हो इसके लिए PM मोदी ने नमामि गंगे परियोजना शुरू की है। इस क्षेत्र में भी हम ज्ञान का आदान-प्रदान और निवेश के अवसर देख सकते हैं।"

उत्तराखंड प्रद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाने में सफल रहा है। ब्रिटेन इस क्षेत्र में विश्व शक्ति है इसलिए आपका अनुभव भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हेल्थकेयर और लाइफ साइंस के क्षेत्र में ब्रिटेन अग्रणी है, उत्तराखंड भी भारत के फार्मा हब के रूप में विकसित किया गया है। पूरे देश का 22% फार्मा का काम उत्तारखंड में होता है... ब्रिटेन का रियल एस्टेट बाजार, आवासीय विकास से लेकर वाणिज्यिक अवस्थापना तक विभिन्न अवसर प्रदान करता है। लंदन और मैनचेस्टर जैसे शहर इसके अच्छे उदाहरण है। उत्तराखंड में भी इसकी अपार संभावनाएं हैं, हम राज्य में दो नए शहर बनाने पर काम कर रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी कहा, ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है। भारत में ब्रिटेन की 600 से ज्यादा वाणिज्यिक इकाइयां हैं जिनका 50 बिलियन डॉलर का कारोबार है और इन इकाइयों के माध्यम से 4 लाख 75 हजार लोगों को सीधे-सीधे रोजगार मिल रहा है। भारत में शिक्षा, खुदरा उपभोक्ता सामान, लाइफ सांइस, स्वास्थ्य सेवाएं, बुनियादे ढांचे वह क्षेत्र हैं जिनमें ब्रिटेन द्वारा निवेश किया गया है... मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत ब्रिटेन में दूसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI) करने वाले देश है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com