CM पुष्कर ने निवेशकों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ समुचित व्यवस्था हेतु किया निर्देशित
हाइलाइट्स :
उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर CM पुष्कर ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
CM पुष्कर धामी ने शुभारंभ समारोह की तैयारियां की समीक्षा की
CM ने निवेशकों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारी जारी है। इस बीच आज गुरुवार को "उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023" को लेकर शासकीय आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है।
इस दौरान उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उत्तराखण्ड दौरे एवं वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ समारोह हेतु की जा रही सभी तैयारियां की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
उत्तराखण्ड के विकास के दृष्टिगत वैश्विक निवेशक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण सोपान है जो "सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड" की यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को निमंत्रण :
बता दें कि, "उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023" 8-9 दिसंबर को आयोजित हो रहा है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। तो वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के बाहर और देश के अंदर निवेशकों को निमंत्रण दे चुके हैं। कल CM पुष्कर ने बताया था कि, देहरादून में आगामी 8 दिसंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से इस इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया जाएगा। इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिलने के साथ ही यहां की आर्थिक स्थिति को भी नई मजबूती प्राप्त होगी। देश-विदेश से उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट -2023 के लिए देवभूमि पधारने वाले सभी निवेशक महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।