मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीRE

CM धामी का बयान- "जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान।

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं।

देहरादून, उत्तराखंड। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतगणना जारी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर। अभी तक आए रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। वहीं, तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है। हालांकि, इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहें हैं। इसी बीच दिग्गज नेताओं का बयान भी सामने आने लगा है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है।

पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पूरे चुनाव में परिश्रम किया है, लोगों का जो बंधन उनके साथ है वो केवल व्यक्तिगत रूप में नहीं बल्कि एक विचार जनमास में उनके प्रति बन गया है और सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक मेहनत की है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं। ये वहां की राज्यों की कड़ी मेहनत है। इससे एक बात सिद्ध हो गई है कि, लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 3/4 बहुमत से जीतने जा रही है।"

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आगामी 8-9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले "उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023" की तैयारियों के दृष्टिगत आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को यथाशीघ्र सभी कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com