भाजपा का 24 घंटे बिजली देने का वादा हवा हवाई साबित हुआ : यशपाल आर्य
नैनीताल, उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Vidhan Sabha) में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने बिजली के दामों में वृद्धि और कटौती को लेकर धामी सरकार (Dhami Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विधानसभा चुनाव में 24 घंटे बिजली और पानी देने का वादा हवा हवाई साबित हुआ है।
यशपाल आर्य ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 24 घंटे बिजली और पानी देने का वायदा किया था लेकिन आज जमीन स्तर पर सारे वादे हवा हवाई हो रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती का असर राज्य में उद्योगों के साथ ही ग्रामीण एवं शहरों पर पड़ रहा है। प्रतिदिन सात से आठ घंटे तक बिजली कटौती हो रही है।एक तो लोगों को बिजली नहीं मिल रही, वहीं हर माह लोगों को बढ़े बिल थमा दिए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में इस समय कल्याणकारी राज के बजाय शोषक राज चल रहा है जिसमें व्यवस्था और अधिकारियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ सालों में समय पर संयंत्रों से उचित बिजली खरीद समझौते नहीं किये वरना आज राज्य को न तो बिजली की कटौती का सामना करना पड़ता और न ही महंगी बिजली खरीदनी पड़ती।
उन्होंने माँग की कि प्रदेश की जनता के हित में केन्द्र सरकार (Central Government) उत्तराखंड को सस्ती दर पर बिजली (Low Rate Electricity) उपलब्ध कराये और सेंटर पूल से मिलने वाले बिजली कोटे में बढ़ोतरी करे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।