Uttarkashi Tunnel Rescue
Uttarkashi Tunnel Rescue Raj Express

Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भाष्कर खुलवे ने दी खुशखबरी, सिल्कयारा सुरंग पहुंचे वीके सिंह

उत्तरकाशी में सुरंग बचाव अभियान का 13वां दिन है। ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म में गड़बड़ी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रूक गया था, जो फिर से शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सिल्कयारा सुरंग पहुंचे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • उत्तरकाशी में सुरंग बचाव अभियान का आज 13वां दिन

  • ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म में गड़बड़ी के चलते रेस्क्यू रूकने के बाद फिर हुआ शुरू

  • केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे

उत्तराखंड। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग बचाव अभियान का आज शुक्रवार को 13वां दिन है। दरअसल, टनल के मलबे में स्टील रॉड होने के कारण बार-बार रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ रहा है। बीते दिन गुरुवार की शाम ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म में गड़बड़ी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रूक गया था, जो फिर से शुरू हो गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे है, जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "अभी स्थिति काफी ठीक है। कल रात हमें दो चीज़ों पर काम करना था। सबसे पहले, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है ये पूरा हो जाने के बाद हम ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पार्सन्स कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से जो अध्ययन किया है उसे हमें पता चला कि अगले 5 मीटर तक कोई धातु अवरोध नहीं है। इसका मतलब है कि हमारी ड्रिलिंग सुचारू होनी चाहिए।"

जब हम मलबा निकाल रहे थे, तो हमें दो टूटे हुए पाइप मिले। हालांकि, अब स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी!

PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे

तो वहीं, सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के अभियान की CM पुष्कर सिंह धामी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान सिलक्यारा में मिनी सचिवालय स्थापित किया गया है। गुरुवार की रात CM पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में रहने का फैसला लिया। वे प्रदेश के अन्य कार्यों की उत्तरकाशी से ही मॉनिटर कर रहे हैं। मिनी सचिवालय से उनके रोजमर्रा के कार्यों को पूरा कराया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com