Baba Tarsem Singh Murder Case : पुलिस एनकाउंटर में शार्पशूटर ढ़ेर

Baba Tarsem Singh Murder Case : नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को गोली मरकर हत्या कर दी गई थी।
Baba Tarsem Singh Murder Case
Baba Tarsem Singh Murder CaseRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • जांच के लिए की गई थी SIT गठित।

  • शार्पशूटर का साथी आरोपी फरार।

Baba Tarsem Singh Murder Case : उत्तराखंड। नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले शार्प शूटर का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस और STF की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि, शार्प शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश भागने वाला है। जिसके बाद भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने घेराबंदी की।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घेराबंदी के बाद आरोपी ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में शार्प शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू को गोली लगी। उसे अस्पताल में भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बिट्टू के साथ उसका एक अन्य साथी भी था जो मौके से फरार हो गया।

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Baba Tarsem Singh) की 28 मार्च को गोली मरकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल था। हत्या की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई थी। अब पुलिस और SIT की टीम बिट्टू के साथी की तलाश कर रही है।

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा कि, डेरा प्रमुख की 28 मार्च को दो बाइक सवार हमलावरों ने गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। उधम सिंह नगर की एसएसपी मंजू नाथ ने बताया था कि, बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि, नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित एक प्रतिष्ठित सिख गुरुद्वारा है।

हत्या की जताई थी आशंका :

जानकारी के अनुसार डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह ने उनकी हत्या के एक महीने पहले ही फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की आशंका जताई थी। गंभीर मामला समझते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com