UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार
UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक दर्जन लोगों को किया गिरफ्तारSocial Media

UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड STF को मिली बड़ी कामयाबी, एक दर्जन लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड (Uttarakhand) की STF टीम को आज बड़ी सफलता मिली है। खबर आई है कि, उत्तराखंड के कुमाऊं से पिछले 24 घंटे में UKSSSC पेपर लीक मामले में एक दर्ज़न लोग गिरफ्तार हुए हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड STF को मिली कामयाबी

  • STF टीम ने एक दर्जन लोग को किया गिरफ्तार

  • मामले में पुलिस कांस्टेबल भी है शामिल

  • स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कुल 35.89 लाख रुपए किए बरामद

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड (Uttarakhand) की STF टीम को बड़ी सफलता मिली है। खबर आई है कि, उत्तराखंड के कुमाऊं से पिछले 24 घंटे में UKSSSC पेपर लीक मामले में एक दर्ज़न लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बरामद किए गए इतने लाख रुपए:

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का स्नातक स्तर की भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल अमरीश गोस्वामी भी शामिल हैं। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कुल 35.89 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने दी जानकारी:

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने इस मामले को लेकर बात करते हुए बताया कि, स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कुल 35.89 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, वहीं, आगे की जांच जारी है।

एसएसपी अजय सिंह ने आगे बताया कि, पूछताछ के दौरान कई नए नाम सामने आए थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें एचएनबी मोडिकल यूनिवर्सिटी के क्लर्क दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी को बीते दिन एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें कि, UKSSSC की चार-पांच दिसंबर 2021 को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने का मामला सामने आया है। गिरोह ने परीक्षा से एक दिन पहले ही सौ में से 80 सवालों को पैसे देने वाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया था। साथ ही उन्हें रामनगर स्थित एक रिर्जाट में परीक्षा की तैयार भी कराई गई। बता दें, यहां अभ्यर्थियों से पेपर हल करने के नाम पर लाखों रुपये ली जाती थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com