उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश। हर साल हजारों-करोड़ों की संख्या में पर्यटक देश भर में बहुत जगह घूमने जाते हैं। परंतु इस साल लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश के साथ ही सभी पर्यटन स्थल बंद रहे थे। परंतु अब धीरे-धीरे इन्हें भी खोला जा रहा है। इसकी शुरुआत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कर दी है। यानि कि, अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो, आप घूमने जा सकते हैं। हालांकि, आपको इसके लिए कुछ नियमों और गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।
उत्तराखंड और हिमाचल सरकार का फैसला :
दरअसल, मार्च से ही बंद पर्यटन स्थलों को कोरोना महामारी के बीच अब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से शुरू करने का फैसला लेते हुए कई गाइडलाइन जारी की हैं। यानि इन स्थानों पर पर्यटकों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। यदि आप उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ियों की वादियों का मजा लेना चाहते है तो, इन निर्देशों को ध्यान दे पढ़ें।
सरकारों द्वारा लागू की गई गाइडलाइंस :
उत्तराखंड और हिमाचल दोनों ही राज्यों में यात्रा करने के दौरान प्रत्येक यात्री के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है।
सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
सभी यात्रियों को पूरे टाइम मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रत्येक पर्यटक को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।
किसी के पास भी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
होटल पहुंचने के बाद सभी को सावधानी रखना होगा।
समय-समय पर हाथ सेनेटाइज करें या साबून से धोते रहें।
बहुत ज्यादा जरूरत हो तब ही लिफ्ट का इस्तेमाल करें लिफ्ट की जगह सीढ़ियों को प्राथमिकता दें और यदि लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूरा ध्यान रखें।
इन गाइडलाइंस में साफ तौर पर कहा गया है कि, यदि किसी यात्री को छींक, खांसी, सर्दी-जुखाम या बुखार जैसी समस्या हो रही होगी तो, होटल में आपको चेक-इन करने से मना किया जा सकता है।
होटल्स के लिए निर्देश :
हिमाचल सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सभी होटल्स को अपने ग्राहकों के स्वास्थ को लेकर सचेत रहना होगा। उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया करानी होगी। यदि किसी ग्राहक की बीमारी लंबे समय तक बनी रहती नजर आती है तो, होटल मैनेजमेंट को कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। जिससे उस रूम के साथ पूरे फ्लोर को लॉक किया जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।