पिछले साल चार धाम की यात्रा में रिकार्ड तोड़ यात्री आए थे, इस बार हम पहले से तैयारियां कर रहे : सीएम पुष्कर
Char Dham Yatra : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां सरकार ने तेज कर दी है। अब यात्रा में कुछ ही दिन शेष हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चार धाम यात्रा की तैयारियों पर बयान दिया है। उन्होंने बताया हैं की पिछले साल यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस बार तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
कड़ाके की ठंड के बाद उत्तराखंड में चारों धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा गर्मियों के छह महीनों में श्रद्धालुओं के लिए खुलती है। किसी ज़माने में इसे बैकुंठलोक की यात्रा की तरह समझा जाता था। आज भी इसकी मान्यता काम नहीं हुई हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने बीते साल की यात्रा का किया जिक्र:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम की यात्रा की तैयारियों की चर्चा करते हुए बीते साल हुई यात्रा का भी जिक्र किया है। चार धाम यात्रा पर अपने बयान में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हम चार धाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इसके शुरू होने में केवल सौ दिन बचे हुए हैं, 2022 में यात्रा को रिकॉर्ड तोड़ संख्या श्रद्धालु पहुंचे थे"
चुनाव पर बोले सीएम धामी:
सीएम धामी ने चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया हैं। आगामी चुनाव पर बयान देते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- "बीजेपी कार्यकर्ता सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य के कोने-कोने में जाएंगे। उत्तराखंड 2024 के चुनावों में 2/3 बहुमत हासिल करने में बीजेपी के योगदान की दिशा में काम करेगा"
बदरीनाथ धाम यात्रा की तारीख का किया ऐलान :
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को बदरीनाथ धाम यात्रा की तारीख का ऐलान किया गया था। तारीख का खुलासा होने के बाद सीएम धामी ने कहा, "जय बदरी विशाल आज बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र, भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल 2023 तय हुई है। प्रभु बदरीनाथ जी से सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना करता हूं"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।