उत्तराखंड, भारत। इन दिनों 5 राज्यों में चुनावी माहौल बना हुआ है, इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों का चुनाव कर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच आज रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लोगों से मतदान के लिए संदेश जारी किया है।
सब लोग 100% मतदान के लिए आएं :
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा- सब लोग 100% मतदान के लिए आएं, प्रात: काल सबको सबसे पहले मतदान करना है और फिर जलपान करना है। ऐसी सरकार चुननी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चले और उत्तराखंड को आगे बढ़ाए।
विपक्ष की हमसे कोई टक्कर नहीं है :
इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी कहा कि, ''विपक्ष की हमसे कोई टक्कर नहीं है, विपक्षी लोग अपने अंतर कलह में आपस में ही टकरा रहे हैं। अपनी पार्टी के अंदर ही उनकी टक्कर चल रही है।''
इसके अलावा आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो ट्वीट भी आया है, जिसमें उन्होंने कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके इन उत्साहवर्धक शब्दों के लिए हार्दिक आभार! मेरी इस ऊर्जा के प्रेरणा पुंज आप ही हैं। आप से प्रेरित होकर और आपका सानिध्य पाकर ही मैं देवभूमि की इस प्रकार से सेवा कर पा रहा हूं। आपके मार्गदर्शन में हम आगे भी जनसेवा में जुटे रहेंगे और उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने के अपने लक्ष्य को निश्चित ही प्राप्त करेंगे। जय हिंद-जय उत्तराखण्ड।
बता दें कि, इस साल 2022 में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश इन पांच राज्यों में चुनाव हैं। तो वहीं, उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, इसके लिए सोमवार 14 फरवरी को यहां वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।