CM पुष्कर धामी ने "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी
CM पुष्कर धामी ने "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी Social Media

उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने बस में सफर भी किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में आज 10 इलेक्ट्रिक बसें और जुड़ी

  • CM पुष्कर सिंह धामी ने "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई

  • CM धामी ने टिकट खरीदकर बस में सफर किया

  • CM ने कहा, पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार की बसें बेहद कारगर होंगी

उत्तराखण्ड, भारत। स्मार्ट सिटी मिशन भारत सरकार की एक पहल के चलते आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लोगों को आज बड़ी खुशखबरी देते हुए देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत ISBT से मालदेवता एवं ISBT से सहसपुर रोड पर 10 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया। अब राज्य की सड़कों पर 10 ओर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी।

दून कनेक्ट इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी :

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने बस में सफर भी किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिकट खरीदा और घंटाघर तक बस में यात्रा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, "यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बसों के आने-जाने की समयावधि की आमजन को जानकारी हो। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नई इलेक्ट्रिक बसों के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा।"

स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में आज 10 बसें और जोड़ी गईं :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत "दून कनेक्ट" इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना किया ओर बताया कि, "स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में आज 10 बसें और जोड़ी गई हैं। सभी बसें इलेक्ट्रिक हैं। ये लोगों के लिए काफी सुविधाजनक और सुरक्षित होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस प्रकार की बसें बेहद कारगर होंगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com